Business

Subscribe Us

header ads

टूट गई साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की मशहूर जोड़ी


मुम्बई। अगर आप संगीत और फ़िल्मी दुनिया में रूचि रखते हैं तो साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) से वाकिफ होंगे। आज इस जोड़ी का एक हिस्सा वाजिद इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए।
वाजिद खान की मौत का कारन कोरोना को बताया जा रहा है। लेकिन उनके परिवार की तरफ से बीबीसी को बताया गया कि वह किडनी की  बीमारी से परेशान थे, उनका दो साल पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। अभी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है। वाजिद मात्र ४२ साल के थे। वाजिद मशहूर तबलावादक शराफत अली खान के बेटे थे।


साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में संगीत दिया है। जिसमें मुख्य रूप से पार्टनर, हेलो, वांटेड, नो प्रॉब्लम, चेस, वीर, दबंग, राउडी राठौर, तेरी मेरी कहानी, एक था टाइगर, दबंग-२, जय हो जैसी मशहूर फिल्में हैं
वाजिद को उनकी मासूम मुस्कान के लिए हमेशा याद किया जायेगा। 
इस जोड़ी को दबंग के "तेरे मस्त मस्त दो नैन" और एक था टाइगर के "मैं तेरा हीरो" के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ