Business

Subscribe Us

header ads

बर्नी पर क्यों मीम्स (Memes) बन रहे ?






बर्नी सैंडर्स के दस्ताने शपथ ग्रहण समारोह में छा गए। अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। इधर मीमबाज अपना काम कर रहे थे। जब मीमर्स की नज़र बर्नी सैंडर्स के दस्तानों पर पड़ी तो उन्होंने तरह-तरह के मीम्स (Memes) बनाने शुरू कर दिए। सबसे बड़ी बात कि वे मीम्स भयंकर तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगे। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में उन मीम्स का भौकाल देखा गया।




शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान बर्नी सैंडर्स को ब्लीचर्स में एक कुर्सी पर बैठा देखा गया था, वह सोशल डिस्टैन्सिंग का कठोर रूप से पालन करते हुए, एक कोट-पेंट, फेस मास्क और खासकर दस्ताने पहने हुए शांत बैठे थे। फिर क्या, बर्नी के दस्तानों पर मीमर्स का दिल आ गया और बर्नी सोशल मीडिया पर छा गए। दीपिका पादुकोण ने भी ऐसे ही एक मीम को शेयर कर अपने फैंस से उस फोटो को कैप्शन देने को बोला। हालांकि इन मीम्स (Memes) को देख कर बर्नी को भी मज़ा आया.

https://www.instagram.com/p/CKYme35LeZL/?utm_source=ig_web_copy_link


बर्नार्ड बर्नी सैंडर्स एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और वरमोंट से जूनियर संयुक्त राज्य सीनेटर हैं। वह राष्ट्रपति के संयुक्त राज्य अमेरिका में 2016 में चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक नामांकन के लिए मुख्य प्रत्याशियों में से एक थे परंतु वे हिलैरी क्लिंटन से नामांकन का चुनाव हार गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ