Business

Subscribe Us

header ads

नागपुर पुलिस का मज़ेदार मीम, "कुछ कुछ होता है" वाले अंदाज़ में लोगों को किया मास्क पहनने के लिए प्रेरित

 

नागपुर पुलिस (Nagpur Police), Maharashtra शुरू से ही कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करती आ रही है. लेकिन इस बार उन्होंने जिस अंदाज़ में किया है, आप उसे देख कर मुस्कुरा देंगे. और ध्यान रहे मुस्कुराना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. और यह भी ध्यान रहे की इस समय सेहत का ख्याल रखना बहुत ही ज़रूरी है. 
इसीलिए आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने आपको बहुत ही निराले और मज़ेदार अंदाज़ में बताया है कि आप घर से निकलते वक़्त मास्क ज़रूर पहने. अगर आपको मास्क पहनने में कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है या मास्क पहनने से क्या फायदा होता है तो आप "कुछ कुछ होता है" वाली यह पिक्चर देखना न भूलें. 

आप बड़े ही आसानी से समझ जाएंगे कि मास्क क्यों पहने और मास्क पहनने से क्या फायदा होगा. 
पुलिस ने मीम में शाहरुख़ खान को ‘यू' मतलब "आप", काजोल को ‘गोइंग आउट' मतलब "बाहर जाने" और रानी मुखर्जी को ‘मास्क' का रूप  देते हुए यह संदेश दिया है कि बाहर जाते वक्त मास्क लगाना न भूलें.

"कुछ कुछ होता है" फिल्म १९९८ में आयी थी. जिसमें मुख्य भूमिकाओं में शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी थे.  

फिल्म में भले ही " कुछ कुछ होता है" लेकिन हकीकत की ज़िन्दगी में मास्क पहने से जो होता है, उसे नागपुर पुलिस ने इस अंदाज़ में बताया है- ‘इस बंधन को टूटने न दें क्योंकि बहुत कुछ होता है।’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ